Thursday, October 3, 2019

बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना, करना होगा ये काम - how to learn speak english without any course tedu - fact-informations

दोस्तों इंग्लिश का डिमांड आजकल बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा जिसके कारण हर व्यक्ति इंग्लिश अच्छी तरह   सीखना और बोलना चाहते है क्युकी लोग कही भी जाते है तो उनसे सारा प्रसन इंग्लिश में ही पूछा जाता है।  जिन्हे इंग्लिश आता वो तो प्रश्न का जवाब दे देते है लेकिन जिन्हे इंग्लिश नहीं आती है वो प्रश्न का जवाब नहीं दे पाते है तो उनके लिए मैंने एक आर्टिकल लिखा जो इंग्लिश थोड़ा-थोड़ा जानता है या बिलकुल भी नहीं जानता अगर आप इंग्लिश सीखना चाहते हो और अपनी कम्युनिकेशन स्किल(communication skills )को अच्छा करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े उसके बाद आप definitely इंग्लिश सिखने के लिए तैयार हो जाओगे।



बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना, करना होगा ये काम

बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना, करना होगा ये काम - how to learn speak english without any course tedu - fact-informations,english kaise sikhe
english kaise sikhe


                                 

बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना, करना होगा ये काम


टिप्स no. 1 

दोस्तों इंग्लिश सिखने से पहले आपको ये जानना होगा की इंग्लिश हमारे लिए क्यों जरूरी है ?
इंग्लिश एक ऐसा लैंग्वेज है जो पूरे देश में काम आता है पहले तो हमारे देश में इंग्लिश का डिमांड उतना ज्यादा नहीं था लेकिन आजकल बहुत जयादा बढ़ गया जिसके कारण सभी लोगो को english सीखना बहुत जरूरी हो गया दोस्तों आप अगर किसी भी जॉब के लिए interview देने जाओ तो वहाँ हमें सारा कुछ इंग्लिश में ही कहना होता है चाहे वो गवर्नमेंट जॉब हो या प्राइवेट जॉब या कोई भी मोबाइल कंप्यूटर या लैपटॉप को यूज़ करो तो वहाँ सारा का सारा कुछ इंग्लिश में ही लिखा होता है जिसे हर व्यक्ति नहीं समझ पाते और दोस्तों आपके कम्युनिकेशन स्किल्स को अच्छा करने का भी मेडिसिन इंग्लिश ही है अगर आपका इंग्लिश अच्छा हो गया तो आपका communication स्किल्स भी automatic अच्छा हो जायेगा। 
        दोस्तों इंग्लिश सिखने के बाद आपको कॉन्फिडेंस बहुत जयादा बढ़ जायेगा जिसके कारण दोस्तों आप जो करियर चूज़  करो वो कर सकते हो।  अब दोस्तों अगले टिप्स में जानेंगे की इंग्लिश पढ़ना सबसे पहले कहा से शुरू करे। 

टिप्स no. 2

दोस्तों अगर आपको इंग्लिश सीखना है और आप कंफ्यूज हो की इंग्लिश कहा से सीखना स्टार्ट करू तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ो उसके बाद फाइनली आपको पता चल  जायेगा की मुझे इंग्लिश सीखना कहा से स्टार्ट करना चाहिए  दोस्तों  हमलोग इंग्लिश इसलिए सीखना चाहते है क्योंकि हमारे कम्युनिकेशन स्किल्स (communication skills)अच्छा हो सके और हमलोग दूसरे लोगो से अच्छे से बात कर सके हमलोगो का यही main मकसद होता है इंग्लिश सिखने का चलिए दोस्तों अब जान लेते है की इंग्लिश कहाँ से सीखना स्टार्ट करे दोस्तों अगर आपको इंग्लिश सीखना है तो आपको सबसे पहले रीडिंग अच्छी तरह से आना चाहिए आप इंग्लिश के किसी भी वर्ड को आसानी से पढ़ सको उसके बाद दुशरा है उस वर्ड का हिंदी आपको मालुम होना चाहिए तो दोस्तों घबराने की कोई बात नहीं है अगले टिप्स में मैं आपको बताऊंगा की इंग्लिश सिखने के लिए आपको कौन से किताब खरीदना चाहिए।

टिप्स no. 3 

सबसे पहले आपको रोज़ रीडिंग करना होगा इंग्लिश बुक का 1 चैप्टर कोई भी बुक  का फिर आपको मार्किट से एक बुक खरीदना होगा जिसका नाम है RK Sinha  ये बहुत ही अच्छा बुक  है इंग्लिश सिखने के लिए इन बुक में आपको छोटे से बड़े-बड़े ट्रांसलेशन बनाने को मिलेगा आप हिंदी को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर सकते हो या इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते हो दोस्तों इन बुक को आपको अच्छी तरह से पढ़ना होगा आप जितना चाहो उतने बार इस बुक को पढ़ सकते हो इनमे आपको वर्ड मीनिंग भी बहुत सारा मिल  जायेगा दोस्तों सबसे पहले आप इसी बुक  को फॉलो करो फिर आप दूसरे बुक को भी फॉलो करना निचे मैं बता दूंगा आपको कौन कौन से बुक फॉलो करना है लेकिन मैं आपको हाइली रेकमेनेड करता हु की आप सबसे पहले RK Sinha का बुक फॉलो करो इसे कम -से -कम  2-3  महीना तक  लगातार पढ़ते रहो   दोस्तों अगले टिप्स में जानेंगे की इस बुक को पढ़ने के बाद क्या करे।  इस बुक को पढ़ने के बाद मुझे आशा है की आप इंग्लिश में बात करना सिख जाओगे।

टिप्स no. 4 

दोस्तों RK Sinha का बुक पढ़ने के बाद आप अपने दोस्तों के साथ इंग्लिश में बात करने की कोशिश करते रहो इससे आपको कॉन्फिडेंस बढ़ जायेगा और कम्युनिकेशन स्किल्स भी धीरे-धीरे सुधरता जायेगा।  अगर आप इस बुक को लगातार अच्छे से 2 से 3 महीना तक पढ़ते रहोगे तो 70% इंग्लिश आप सिख जाओगे अगर आपको और अच्छे इंग्लिश सीखना है मतलब आप हर चीज़ को इंग्लिश में समझना चाहते हो तो एक बुक आपको खरीदना होगा जिसमे सिर्फ idioms and phrases  होते है इन बुक के सभी idioms और phrases को आपको याद करना होगा इसे भी आपको  2 से 3 महीने तक पढ़ना होगा उसके बाद आपको इन idioms and phrases को यूज़  करके वाक्य बनाना होगा और अपने दोस्तों के साथ इंग्लिश में बात करने का  प्रयास करना होगा ये रूल भी आप फॉलो करो उसके बाद आप 100%इंग्लिश सिख जाओगे दोस्तों लेकिन आपको रगुलर प्रैक्टिस करना होगा और मन लगाकर  पढ़ना होगा अगर आपको रियली में इंग्लिश में 100% अच्छा होना है तो मैंने जो जो रूल बताया उन्हें जरूर फॉलो करे।
बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना, करना होगा ये काम - how to learn speak english without any course tedu - fact-informations,idioms and phrases kya hai
idioms and phrases kya hai



                                             

टिप्स no. 5 

दोस्तों इंग्लिश का सबसे इम्पोर्टेन्ट चैप्टर होता है Tens इस चैप्टर को अगर आपने RK Sinha के बुक से अच्छी तरह सिख लिया तो मतलब आपने 50% इंग्लिश सिख लिया जितने भी लोग इंग्लिश में स्पीक करते है वो लोग tens के चलते ही स्पीक कर पाते है अगर उनका  tens अच्छा नहीं होगा तो वो अच्छी तरह इंग्लिश  स्पीक नहीं कर पाएंगे इसलिए दोस्तों अगर आपको भी इंग्लिश में स्पीक करना है तो इसके लिए आपको tens को स्ट्रांग  बनाना  होगा टेन्स को अच्छी तरह से पढ़ना होगा तो ही आप इंग्लिश में अच्छी तरह से स्पीक  कर पाओगे।

टिप्स no. 6 

दोस्तों और अगर  आप इंग्लिश में 100% अच्छा होने को सोच रहे है तो इसके लिए आपको जितने भी idioms and phrases होते उन सभी को याद करने होंगे बहुत सारे idioms and phrases होते इनको याद करते-करते कम-से-कम आपको 4-5  महीने लग जायेंगे उसके लिए आपको रेगुलर याद करना होगा।

टिप्स no. 7 

दोस्तों ग्रामर भी बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है इंग्लिश के लिए इन्हे आपको पढ़ना बहुत जरूरी है
आप चाहो तो RK Sinha के english grammer बुक को भी फॉलो कर सकते हो।

दोस्तों इंग्लिश में 100% अच्छे होने के लिए आपको बहुत मेहनत करने होंगे अपने दोस्तों  के साथ या फिर अकेले बहुत प्रैक्टिस करना होगा इंग्लिश में बात  करने के लिए इसके लिए आपको  मेहनत करना होगा तो ही आप एक सक्सेस्फुल व्यक्ति कहलाओगे दोस्तों अगर आपने मन लगाकर पढाई किया तो जरूर आप सफल हो जाओगे और भूलना मत मैंने जो जो रूल बताया उन्हें जरूर फॉलो करे अगर दोस्तों आपने कीसी instuite में भी इंग्लिश के लिए क्लास करोगे तो वहाँ भी आपको इन सभी चीज़ों को ही सिखाया जायेगा। 


दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया की शुरू से  इंग्लिश कैसे सीखे। दोस्तों आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे जरूर शेयर करे।  बिना कोर्स किए ऐसे सीखें अंग्रेजी बोलना, करना होगा ये काम





Disqus Comments