दोस्तों आपलोगो ने गूगल का नाम तो जरूर सुना होगा और गूगल का इस्तेमाल भी जरूर किया होगा और आप जानते भी होंगे की गूगल कितना बड़ा सर्च इंजन है और क्या आपको पता है गूगल से आप पैसे भी कमा सकते हो अगर आप नहीं जानते हो तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और समझे मुझे उम्मीद है की इस अर्टिकल से आपको पैसे कमाने के एक जरिया मिल जायेगा अगर आप जानना चाहते हो की गूगल से पैसा कैसे कमाए , तो निचे लिखे गए आर्टिकल को जरूर पढ़ो।
google se paisa kaise kamaye
online paisa kaise kamaye |
गूगल से पैसा कैसे कमाए से पहले आपको जानना होगा की गूगल क्या है दोस्तों गूगल एक तरह का होता है जो हमें किसी भी कंटेंट को दिखता है जब मैं गूगल पर सर्च करता हूँ। जब आप किसी भी टॉपिक को गूगल में सर्च करते है तो वो आपको रिजल्ट शो करता है इसलिए गूगल को सर्च इंजन के नाम से जाना जाता है। दोस्तों जब आप किसी भी टॉपिक को लेकर कंफ्यूज रहते हो तो उसकी solution पाने के लिए आप उस टॉपिक को गूगल पर सर्च करते है उस समय आपके पास बहुत सारा वेबसाइट आ जाते उसी टॉपिक के ऊपर तो आप कंफ्यूज हो जाते ही की मैं किस वेबसाइट को पढू दोस्तों आपको क्या लगता है एक ही टॉपिक के ऊपर सभी वेबसाइट को गूगल ने ही बनाया तो ये गलत है दोस्तों इन सभी वेबसाइट में वो लोग पोस्ट या आर्टिकल लिखते है जिन्हे गूगल से पैसा कामना होता है जो गूगल से पैसा कामना चाहता है वही लोग इन वेबसाइट को बनाकर उसमे आर्टिकल लिखकर पैसा कमाते है दोस्तों अगर आप भी चाहते हो की मैं भी गूगल से पैसा कमाऊ तो इस पोस्ट को कंटिन्यू पढ़ते रहिये इसमें मैं आपको पुरे विस्तार से बताऊंगा की गूगल से कैसे पैसा कमाया जाता है और कितने दिनों में कमाया जाता है।
google se paisa kaise kamaye
दोस्तों गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जिसमे आप किसी भी टॉपिक को सर्च करते हो तो उसकी रिजल्ट शो करके आपको गूगल दिखाता है ये पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। अब दोस्तों जान लेते है की गूगल से पैसा कैसे कमाया जाता है ?दोस्तों गूगल से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाना होता है फिर उसमे लेख या आर्टिकल लिखा जाता है आपको जिस टॉपिक के बारे अच्छा ज्ञान है आप उन्ही टॉपिक के बारे एक अच्छा पोस्ट लिख सकते हो ब्लॉग या वेबसाइट के अंदर। किसी भी टॉपिक के बारे आप लिख सकते हो आप जिस टॉपिक को अच्छी तरह किसी दूसरे इंसान को समझा पाते हो उन्ही टॉपिक के बारे आर्टिकल या पोस्ट लिखे ताकि आपके पोस्ट को दूसरे लोग पढ़कर अच्छी तरह से समझ पाए।
दोस्तों आपको तो पता होगा की किसी भी काम को कंटिन्यू करते रहने से पैसा मिलता है गूगल में भी ऐसा ही है दोस्तों आप ऑनलाइन काम करो या ऑफलाइन आपको मेहनत दोनों में करना होगा मेहनत करोगे तो ही आप अच्छे खासे पैसा कमा सकते हो दोस्तों ऑनलाइन वर्क में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है बस आपको एक वेबसाइट बनाकर उसमे रोज़ आपको पोस्ट लिखना होता है जैसे मैं एक पोस्ट लिखा जिसे आप अभी पढ़ रहे हो आप किसी भी टॉपिक के बारे पोस्ट लिख सकते हो , आप जितने चाहो उतने पोस्ट लिख सकते हो। दोस्तों आप जितने पोस्ट लिखोगे उतने ही ज्यादा पैसा आप कमा पाओगे। दोस्तों ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखने के बाद आपको बहुत सारे सेटिंग करना होता है अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर इस सेटिंग को आप youtube पर वीडियो देखकर सही कर सकते। दोस्तों हमने एक ब्लॉग या वेबसाइट बना लिया गूगल पर उसके बाद अब जानेंगे की कितने दिनों या महीनो बाद गूगल से पैसा मिलने लगेगा मुझको।
गूगल से पैसे कब मिलेगा ?
दोस्तों जब आपका वेबसाइट पूरी तरह बनकर तैयार हो जाता है तो उसमे आपको गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करना होता जो बिलकुल फ्री होता है गूगल आपके वेबसाइट पर ऐड यानी प्रचार दिखाकर आपको EARNING कराने के लिए। जब आपके वेबसाइट या ब्लॉग के ऐड पर कोई क्लिक करेगा तो आपका earning होगा दोस्तों लेकिन ये बात ध्यान रहे की आपके वेबसाइट पर जब ज्यादा से ज्यादा लोग आये तो उसके बाद ही आप adsense के लिए अप्लाई करे दोस्तों उसके बाद जब बहुत सारे क्लिक हो जायेगे आपके वेबसाइट पर तो आपका earning डॉलर में शो करेगा जितने डॉलर होगा तो गूगल खुद आपके account में पैसा ट्रांसफर कर देगा दोस्तों आप अगर वेबसाइट या ब्लॉग में एक सक्सेस्फुल इंसान बनना चाहते हो तो इसमें आपको मेहनत करनी होगी अगर आप मन लगाकर इसमें काम किये तो आपका earning 3 महीनो के बाद स्टार्ट हो जाएगा।
blog se paisa kaise kamaye
दोस्तों ये सबसे आसान, फ्री और सबसे अच्छा काम है गूगल से पैसा कमाने का आज बहुत सारे लोग ब्लॉग या वेबसाइट से लाखो रूपये कमा रहे है दोस्तों आप जो वेबसाइट बनाओगे वो तब तक चलता रहेगा जब तक इंटरनेरट रहेगा आप जिंदगी भर इस वेबसाइट से पैसा कमा सकते हो दोस्तों आप अगर वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हो तो पहले ऑनलाइन टुटोरिअल देखकर आप सिख जाओ की ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये जाते है तो ही आप अपना पैर इसमें रखे।
blog se kamai |
चेतावनी:- दोस्तों याद रहे जब आप ूगूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करोगे तो उसके पहले आप अपने वेबसाइट को अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले क्योकि जब आप गूगल ऐडसेंस में SIGN अप करोगे तो गूगल आपके वेबसाइट को अच्छी तरह से देखेगा की इसमें कुछ कॉपी तो नहीं किया गया आपको दोस्तों अपने लैंग्वेज में कंटेंट को लिखना है किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए बरन गूगल आपके वेबसाइट पर ऐड नहीं दिखाएग जिसके कारण आपको earning नहीं होगा इसलिए दोस्तों अपने मन से सारे कंटेंट को लिखिए।
youtube se paisa kaise kamaye
दोस्तों दुशरा सबसे अच्छा जरिये है गूगल से पैसा कमाने का वो है यूट्यूब इसमें आपको सबसे पहले एक चैनल बनाना होगा फिर वीडियो बनकर आपको इन चैनल में अपलोड करना होगा याद रहे आप जिस टाइप के वीडियो बनाकर आप अपने चैनल पर अपलोड करोगे उसी टाइप का नाम होना चाहिए आपके चैनल का उसके बाद जब आपके चैनल पर 1000 सब्स्क्रिबर और 4000 मिनट वाच टाइम कम्पलीट हो जायेगा तो आप इनमे गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो ये बिलकुल फ्री होता है गूगल आपके वीडियो पर एड्स दिखाकर आपको EARNING कराएगा याद रहे जब आपके 1000 सब्सक्राइबर और 4000 मिनट वाच टाइम कम्पलीट हो जाये तब आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करे फिर जितने ज्यादा लोग आपके वीडियो को देखेंगे उतना ही ज्यादा आपको EARNING होगा दोस्तों अगर आप इंटरनेट से पैसा कामना चाहते हो तो इन्ही दो चीज़ो में आप मन लगाकर मेहनत करो एक दिन आप जरूर सुसस्फुल्ल हो जायेंगे दोस्तों विशवास सबसे बड़ा होता है इन दोंनो को करने के लिए आपके अंदर अगर विश्वास होना चाहिए अगर विश्वास होगा तो ही आप इन् दोनों में सक्सेसफुल हो पाओगे।
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की google se paisa kaise kamaye, जिसमे आप ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बनाकर आप पैसा कमा सकते हो। दोस्तों अगर पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करो।