Thursday, October 3, 2019

एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे-fact-informations

दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और आप पढाई बहुत ज्यादा  करते हो  फिर भी आपके मार्क्स एग्जाम में  बहुत कम आते है या फिर आपको अभी पढाई में मन नहीं लगता लेकिन आप टोपर स्टूडेंट बनना चाहते हो अपने स्कूल या कॉलेज के लिए तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े मुझे उम्मीद है की इन आर्टिकल को पढ़कर आपको पढाई में मन लगने लगेगा और आप क्लास के टोपर भी बन जाओगे।  लेकिन अगर सही तरीके से आप मेरे बताये हुए स्टेप को फॉलो करोगे तो और इसके लिए आप बहुत ज्यादा परेशान है तो दोस्तों इसमे परेशान होने  की बात बिलकुल भी नहीं है।दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप अपने एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे   किस तरह पढाई करके अपने स्कूल या कॉलेज के टोपर स्टूडेंट  बन सकते हो।


एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे-fact-informations,class mein top kaise kare
एग्जाम में टॉप कैसे करे 

एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे 




दोस्तों अगर आपको अच्छे लाइफ जीना है तो आपके लिए पढाई कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है शायद आप जानते होंगे  दोस्तों पढाई -लिखाई  ही एक ऐसा चारा है जिससे आप अपने फैमिली  के साथ अच्छे जीवन व्यतीत कर सकते है आपके  माता -पिता भी यही सोचते होंगे की हमारे बेटे पढ़ लिखकर एक अच्छे जॉब करे और अपने फैमिली  को खुश रखे इसलिए हमारे माता-पिता ने बचपन से ही हमलोगो को स्कूल भेजते थे दोस्तों अब अगले टिप्स में जानेंगे की topper स्टूडेंट बनने के लिए किस तरह से पढाई करना चाहिए।


एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे 

स्टेप 1

दोस्तों अगर आप सचमुच चाहते हो की मैं अपने क्लास का टोपर (topper)स्टूडेंट कहलाऊँ तो हमारे बताये हुए स्टेप को जरूर फॉलो करे। दोस्तों topper स्टूडेंट बनने के लिए आप जिस भी क्लास में पढाई करते  हो चाहे आप  किसी सेमेस्टर की पढाई कर रहे हो या किसी स्कूल में  तो अपने कॉलेज या स्कूल में रेगुलर अटेंडेंस (attendance) बनाये और क्लास में जो भी पढाई कराइ जाती है तो उसे धयान से पढ़े अगर टीचर किसी भी चीज़  के बारे बता रही तो उसे धयान से सुने उसे इग्नोर(ignore)नहीं करे अगर आप उसे इग्नोर करोगे तो आपको एग्जाम में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।  

स्टेप 2 

दोस्तों जो भी आपके कॉलेज या स्कूल में पढाई कराये जाते है उसे घर आकर जरूर पढ़े अगर आप उसे दुवारा पढ़ लोग तो वो आपको अच्छी तरह याद हो जायेगा जिसके कारण आपको एग्जाम के समय भी वो पढ़ाया गया चीज़ याद रहेगा अगर आप अपने क्लास में पढ़ाये गए चीज़ों को धयान से सुनोगे और उस  समझोगे तो आपका 55 % सिलेबस वहीँ कम्पलीट हो जाता है। 

स्टेप 3 

दोस्तों अपने टाइम टेबल जरूर बनाये पढाई का और  उसे रेगुलर जरूर फॉलो करे इससे आपका सिलेबस कम्पलीट होने में समय नहीं लगेगा आप दोस्तों कम-से-कम  रोज़ 8 घंटे पढाई का टाइम टेबल बनाये आप जितने ज्यादा पढाई करोगे उतने ही जल्दी आपके सिलबस कम्पलीट होंगे जिससे आपका एग्जामिनेशन में मार्क्स बहुत ज्यादा आएंगे आप इतना सोचो की मुझे एग्जाम से एक महीने पहले पूरे सिलेबस को कम्पलीट करना है फिर आपको टोपर होने से कोई नहीं रोक सकता। 

स्टेप 4 

आप अगर सचमुच चाहते हो  की मैं अपने क्लास का topper स्टूडेंट बनु तो दोस्तों आपको unaffordable चीज़ों से दूर रहना होगा जैसे की मोबाइल ,टेलीविशन ,सोशल नेटवर्किंग (फेसबुक ,व्हाट्सप्प ,इंस्टाग्राम  इत्यादि )
दोस्तों मैं ये नहीं कह रहा हु की आप इन चीज़ों को बिलकुल भी छोड़ दो वल्कि आप इसे बहुत कम इस्तेमाल करो। आप ज्यादा धयान अपने पढाई में लगाओ   तो आपको topper होने कोई नहीं रोक सकता अगर आप 1 घंटे पढ़ते हो फिर आपको बोरिंग सा लगने लगता है तो आप आधे घंटे के लिए रेस्ट ले सकते हो। लेकिन दोस्तों आप रेस्ट लेने के बाद फिर  से पढाई करने बैठ जाये मैं जो average टाइम बताया उनसे कम  मत पढ़ो।
एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे-fact-informations,unaffordable sentences
unaffordable things 


                                                       
स्टेप 5

अगर आपको टोपर स्टूडेंट बनना है तो आपको एक चीज़ें जरूरी से करना होगा दोस्तों वो है कशरत आप रोज़ सुबह जागने की एक फिक्स टाइम बनाओ   और पार्क जाकर कशरत करे इससे आपका दिमाग healthy रहेगा और आप जब पढाई करने बैठोगे तो आपको बोरिंग नहीं लगेगा और आपको सबकुछ जल्दी जल्दी याद हो जायेगा तो दोस्तों ये जरूर करे इससे आपका शरीर और दिमाग दोनों फ्रेश रहेगा।


स्टेप 6

दोस्तों आपने जितने भी कुछ पढ़ा एग्जाम के पहले उसे एग्जाम के समय जरूर  रिविशन करे ताकि आपको वो पढ़ा हुआ अच्छे से याद हो जाये और आप एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा question को सही-सही लिख पाओ और ज्यादा मार्क्स स्कोरिंग कर पाओ इसलिए आपको एग्जाम के समय 2-3 बार rivision जरूर करना चाहिए।

स्टेप 7

दोस्तों जिस दिन आपका एग्जाम है उसके सुबह-सुबह आप एक बार पूरा rivision जरूर करो  जिस सब्जेक्ट का आपका एग्जाम है उसके बाद आपको स्कूल पहुंचने के बाद नहीं पढ़ना होगा फिर से अगर आप सुबह-सुबह rivision कर लिए उन सारे सिलेबस को। इससे आप एक भी  वर्ड नहीं भूल पाओगे आप अपने सिलेबस का और अगर आपने पूरे सीलबस पढ़ लिया तो आपका एग्जाम में जो भी question आएगा वो पूरे सिलेबस से ही आएगा इसलिए अगर आप पूरे सिलेबस पढ़े रहोगे तो आप पूरे question  जरूर solve कर लोग।

स्टेप 8

दोस्तों अगर आपको ज्यादा पढ़ते-पढ़ते बोरिंग सा लगने लगे तो आप अपने मनपसंद गाने को हैडफ़ोन लगाकर सुन सकते हो इससे आपका मन फ्रेश हो जायेगा और आपके दिमाग को थोड़ा enjoy मिलेगा जिससे
 आप दुबारा से पढ़ने जाओगे थोड़ी देर बाद तो आपको सबकुछ जल्दी याद होने लगेगा। दोस्तों थोड़ा enjoy करना भी जरूरी है इसलिए आप इस स्टेप को जरूर फॉलो करे।


दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की आप किस तरह पढाई करके एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे बताये हुए स्टेप अगर अच्छा लगा तो दोस्तों इसे जरूर शेयर करे। 
Disqus Comments