दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और आप पढाई बहुत ज्यादा करते हो फिर भी आपके मार्क्स एग्जाम में बहुत कम आते है या फिर आपको अभी पढाई में मन नहीं लगता लेकिन आप टोपर स्टूडेंट बनना चाहते हो अपने स्कूल या कॉलेज के लिए तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े मुझे उम्मीद है की इन आर्टिकल को पढ़कर आपको पढाई में मन लगने लगेगा और आप क्लास के टोपर भी बन जाओगे। लेकिन अगर सही तरीके से आप मेरे बताये हुए स्टेप को फॉलो करोगे तो और इसके लिए आप बहुत ज्यादा परेशान है तो दोस्तों इसमे परेशान होने की बात बिलकुल भी नहीं है।दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आप अपने एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे किस तरह पढाई करके अपने स्कूल या कॉलेज के टोपर स्टूडेंट बन सकते हो।
एग्जाम में टॉप कैसे करे |
एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे
एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे
स्टेप 1
दोस्तों अगर आप सचमुच चाहते हो की मैं अपने क्लास का टोपर (topper)स्टूडेंट कहलाऊँ तो हमारे बताये हुए स्टेप को जरूर फॉलो करे। दोस्तों topper स्टूडेंट बनने के लिए आप जिस भी क्लास में पढाई करते हो चाहे आप किसी सेमेस्टर की पढाई कर रहे हो या किसी स्कूल में तो अपने कॉलेज या स्कूल में रेगुलर अटेंडेंस (attendance) बनाये और क्लास में जो भी पढाई कराइ जाती है तो उसे धयान से पढ़े अगर टीचर किसी भी चीज़ के बारे बता रही तो उसे धयान से सुने उसे इग्नोर(ignore)नहीं करे अगर आप उसे इग्नोर करोगे तो आपको एग्जाम में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
स्टेप 2
दोस्तों जो भी आपके कॉलेज या स्कूल में पढाई कराये जाते है उसे घर आकर जरूर पढ़े अगर आप उसे दुवारा पढ़ लोग तो वो आपको अच्छी तरह याद हो जायेगा जिसके कारण आपको एग्जाम के समय भी वो पढ़ाया गया चीज़ याद रहेगा अगर आप अपने क्लास में पढ़ाये गए चीज़ों को धयान से सुनोगे और उस समझोगे तो आपका 55 % सिलेबस वहीँ कम्पलीट हो जाता है।
स्टेप 3
दोस्तों अपने टाइम टेबल जरूर बनाये पढाई का और उसे रेगुलर जरूर फॉलो करे इससे आपका सिलेबस कम्पलीट होने में समय नहीं लगेगा आप दोस्तों कम-से-कम रोज़ 8 घंटे पढाई का टाइम टेबल बनाये आप जितने ज्यादा पढाई करोगे उतने ही जल्दी आपके सिलबस कम्पलीट होंगे जिससे आपका एग्जामिनेशन में मार्क्स बहुत ज्यादा आएंगे आप इतना सोचो की मुझे एग्जाम से एक महीने पहले पूरे सिलेबस को कम्पलीट करना है फिर आपको टोपर होने से कोई नहीं रोक सकता।
स्टेप 4
आप अगर सचमुच चाहते हो की मैं अपने क्लास का topper स्टूडेंट बनु तो दोस्तों आपको unaffordable चीज़ों से दूर रहना होगा जैसे की मोबाइल ,टेलीविशन ,सोशल नेटवर्किंग (फेसबुक ,व्हाट्सप्प ,इंस्टाग्राम इत्यादि )
दोस्तों मैं ये नहीं कह रहा हु की आप इन चीज़ों को बिलकुल भी छोड़ दो वल्कि आप इसे बहुत कम इस्तेमाल करो। आप ज्यादा धयान अपने पढाई में लगाओ तो आपको topper होने कोई नहीं रोक सकता अगर आप 1 घंटे पढ़ते हो फिर आपको बोरिंग सा लगने लगता है तो आप आधे घंटे के लिए रेस्ट ले सकते हो। लेकिन दोस्तों आप रेस्ट लेने के बाद फिर से पढाई करने बैठ जाये मैं जो average टाइम बताया उनसे कम मत पढ़ो।
स्टेप 5
अगर आपको टोपर स्टूडेंट बनना है तो आपको एक चीज़ें जरूरी से करना होगा दोस्तों वो है कशरत आप रोज़ सुबह जागने की एक फिक्स टाइम बनाओ और पार्क जाकर कशरत करे इससे आपका दिमाग healthy रहेगा और आप जब पढाई करने बैठोगे तो आपको बोरिंग नहीं लगेगा और आपको सबकुछ जल्दी जल्दी याद हो जायेगा तो दोस्तों ये जरूर करे इससे आपका शरीर और दिमाग दोनों फ्रेश रहेगा।
स्टेप 6
दोस्तों आपने जितने भी कुछ पढ़ा एग्जाम के पहले उसे एग्जाम के समय जरूर रिविशन करे ताकि आपको वो पढ़ा हुआ अच्छे से याद हो जाये और आप एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा question को सही-सही लिख पाओ और ज्यादा मार्क्स स्कोरिंग कर पाओ इसलिए आपको एग्जाम के समय 2-3 बार rivision जरूर करना चाहिए।
स्टेप 7
दोस्तों जिस दिन आपका एग्जाम है उसके सुबह-सुबह आप एक बार पूरा rivision जरूर करो जिस सब्जेक्ट का आपका एग्जाम है उसके बाद आपको स्कूल पहुंचने के बाद नहीं पढ़ना होगा फिर से अगर आप सुबह-सुबह rivision कर लिए उन सारे सिलेबस को। इससे आप एक भी वर्ड नहीं भूल पाओगे आप अपने सिलेबस का और अगर आपने पूरे सीलबस पढ़ लिया तो आपका एग्जाम में जो भी question आएगा वो पूरे सिलेबस से ही आएगा इसलिए अगर आप पूरे सिलेबस पढ़े रहोगे तो आप पूरे question जरूर solve कर लोग।
स्टेप 8
दोस्तों अगर आपको ज्यादा पढ़ते-पढ़ते बोरिंग सा लगने लगे तो आप अपने मनपसंद गाने को हैडफ़ोन लगाकर सुन सकते हो इससे आपका मन फ्रेश हो जायेगा और आपके दिमाग को थोड़ा enjoy मिलेगा जिससे
आप दुबारा से पढ़ने जाओगे थोड़ी देर बाद तो आपको सबकुछ जल्दी याद होने लगेगा। दोस्तों थोड़ा enjoy करना भी जरूरी है इसलिए आप इस स्टेप को जरूर फॉलो करे।
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की आप किस तरह पढाई करके एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे बताये हुए स्टेप अगर अच्छा लगा तो दोस्तों इसे जरूर शेयर करे।
unaffordable things |
अगर आपको टोपर स्टूडेंट बनना है तो आपको एक चीज़ें जरूरी से करना होगा दोस्तों वो है कशरत आप रोज़ सुबह जागने की एक फिक्स टाइम बनाओ और पार्क जाकर कशरत करे इससे आपका दिमाग healthy रहेगा और आप जब पढाई करने बैठोगे तो आपको बोरिंग नहीं लगेगा और आपको सबकुछ जल्दी जल्दी याद हो जायेगा तो दोस्तों ये जरूर करे इससे आपका शरीर और दिमाग दोनों फ्रेश रहेगा।
स्टेप 6
दोस्तों आपने जितने भी कुछ पढ़ा एग्जाम के पहले उसे एग्जाम के समय जरूर रिविशन करे ताकि आपको वो पढ़ा हुआ अच्छे से याद हो जाये और आप एग्जाम में ज्यादा से ज्यादा question को सही-सही लिख पाओ और ज्यादा मार्क्स स्कोरिंग कर पाओ इसलिए आपको एग्जाम के समय 2-3 बार rivision जरूर करना चाहिए।
स्टेप 7
दोस्तों जिस दिन आपका एग्जाम है उसके सुबह-सुबह आप एक बार पूरा rivision जरूर करो जिस सब्जेक्ट का आपका एग्जाम है उसके बाद आपको स्कूल पहुंचने के बाद नहीं पढ़ना होगा फिर से अगर आप सुबह-सुबह rivision कर लिए उन सारे सिलेबस को। इससे आप एक भी वर्ड नहीं भूल पाओगे आप अपने सिलेबस का और अगर आपने पूरे सीलबस पढ़ लिया तो आपका एग्जाम में जो भी question आएगा वो पूरे सिलेबस से ही आएगा इसलिए अगर आप पूरे सिलेबस पढ़े रहोगे तो आप पूरे question जरूर solve कर लोग।
स्टेप 8
दोस्तों अगर आपको ज्यादा पढ़ते-पढ़ते बोरिंग सा लगने लगे तो आप अपने मनपसंद गाने को हैडफ़ोन लगाकर सुन सकते हो इससे आपका मन फ्रेश हो जायेगा और आपके दिमाग को थोड़ा enjoy मिलेगा जिससे
आप दुबारा से पढ़ने जाओगे थोड़ी देर बाद तो आपको सबकुछ जल्दी याद होने लगेगा। दोस्तों थोड़ा enjoy करना भी जरूरी है इसलिए आप इस स्टेप को जरूर फॉलो करे।
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आपको बताया की आप किस तरह पढाई करके एग्जाम और क्लास में टॉप कैसे करे बताये हुए स्टेप अगर अच्छा लगा तो दोस्तों इसे जरूर शेयर करे।